Digital marketing क्या है

Digital marketing, जिसे online marketing भी कहा जाता है, Digital marketing इंटरनेट पर डिजिटल तकनीकों का उपयोग करने वाले उत्पादों या सेवाओं का विपणन है जिसमें मोबाइल फोन ऐप्स के माध्यम से, प्रदर्शन विज्ञापन और किसी भी डिजिटल माध्यम का उपयोग शामिल है |

Digital marketing के प्रकार

  1. Content marketing
  2. Search engine optimization
  3. Search engine marketing
  4. Social media marketing
  5. Affiliate marketing
  6. Email marketing
  7. Mobile marketing

Content marketing-

कंटेंट मार्केटिंग यह एक ऐसा टर्म हैं, जो मार्केटिंग का बेस हैं। बिना content के मार्केटिंग & सेल्स करना असंभव हैं, चाहे वह मार्केटिंग ट्रेडिशनल हो या डिजिटल दोनों तरह की मार्केटिंग मैं हमें content की जरुरत पड़ती हैं।

अगर डिजिटल मार्केटिंग के टाइप्स की बात करे तो – गूगल एड्स , फेसबुक एड्स, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, email marketing, & मोबाइल मार्केटिंग किसी भी मार्केटिंग मैं अगर हमारे पास content नहीं हैं, तो हम मार्केटिंग नहीं कर सकते हैं।

Search engine optimization-

SEO जिसका पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन हैं। जिसने नाम से ही पता चल रहा हैं की हमें optimization करना हैं, हमे अपने website को optimize करके search engine results page पर ranking करनी हैं . seo एक unpaid रणनीति  हैं, जिसका उपयोग करके हम अपने पेज को rank करा सकते हैं।

अगर डिजिटल मार्केटिंग करने का सबसे batter तरीका देखा जाये तो वह हैं, तो SEO उनमें से एक हैं। क्योकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के जरिये हम अपनी वेबसाइट को आर्गेनिक तरिके से सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज पर रैंक करा सकते हैं, तथा वहा से हम अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।

SEO एक बहुत ही लॉन्ग प्रोसेस हैं वेबसाइट ( पेज ) को रैंक्स होने होने मैं समय लगता हैं, इसलिए यह एक UNPAID तरीका हैं। SEO मैं आपको तीन चीजों से होकर गुजरना पड़ता हैं, इन तीन step को ऑप्टिमाइज़ करके आप पेज को रैंक करा सकते हैं , तथा सेल्स ला सकते है।

Search engine marketing-

सर्च इंजन मार्केटिंग जो एक ऐसी मार्केटिंग हैं, जिसके जरिये हम सर्च engines पर paid मार्केटिंग करते हैं । इस मार्केटिंग मैं हम जितने भी सर्च इंजन हैं उनमें paid मार्केटिंग करते हैं ।

जैसे जैसे ऑनलाइन शॉपिंग का दरिया बड़ रहा हैं, वैसे वैसे competition भी बड़ रहा हैं । अगर पुरे विश्व में आनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगो की बात की जाए तो उनकी संख्या  2.14 बिलियन हैं  । इसी  कारण डिजीटल मार्केटिंग मैं competition बड़ रहा हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

Get More Info